क्षेत्राधिकारी बिंदकी कोरोना की चपेट में, हुए होम क्वारेंटीन

क्षेत्राधिकारी बिंदकी कोरोना की चपेट में, हुए होम क्वारेंटीन

क्षेत्राधिकारी बिंदकी कोरोना की चपेट में, हुए होम क्वारेंटीन


पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)


बिंदकी फतेहपुर

 एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार हावी होता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका कहर अभी थमा नहीं है। बिंदकी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक इसकी चपेट में आ गए हैं जिसमें उन्होंने स्वयं को होम क्वारेंटीन कर लिया है।   

आपको बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने जब इसकी पुष्टि की और वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्साधीक्षक सुनील कुमार चौरसिया से बात की गई तो उन्होने भी पुलिस उपाधीक्षक की रैंडम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की। उधर पुलिस उपाधीक्षक ने फिलहाल होम क्वारंटीन कर लिया है। इसकी जानकारी मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है । क्षेत्राधिकारी की ट्रैवेल हिस्ट्री और संपर्क में आने वालों की जानकारी विशेष तौर पर की जा रही है। ज्ञात हो कि जिस आवास में पुलिस क्षेत्राधिकारी रह रहे हैं उसी में रहते हुए तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। नगर पालिका परिषद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। सावधानी लगातार अपेक्षित है। सफाई, दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता जारी रखना चाहिए जिसे अत्यंत ध्यान में रखना जरूरी है। वहीं पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह एवम् प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला के निर्देशन पर सैनेटाईजेशन, दवा का छिड़काव व सफाई आदि का कार्य करवाया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *