कौशाम्बी में भी होगी अब नए साल से कीमो थेरेपी
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । नवम्बर 19, 2020
रवि कान्त साहू , ब्यूरो
कौशाम्बी में भी होगी अब नए साल से कीमो थेरेपी
कौशाम्बी । आने वाला नया साल कौशाम्बी वासियो के लिए एक नया उपहार ले कर आने वाला है । यह खबर जनपद के कैंसर से पीड़ित लोगो के लिए रहत भरी है ।
अभी तक जनपद के लोगो को कीमोथेरेपी के लिए दूसरे शहरों में जाना जाता था।  लेकिन अब इसके लिए कहि नही जाना होगा । यह सुविधा कैंसर से पीड़ित लोगो को अब जनपद में ही मिलेगी । 
कौशाम्बी में यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरा खाका तैयार कर इसका बजट भी जारी हो गया है । एनएचएम की बैठक में यह तय किया गया कि यह सुविधा नए साल की दूसरे महीने में शुरू कर दी जायेगी ।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments