किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन*

किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन*

*किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

भारत सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर रविवार को मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत मुख्यमंत्री का गोरखपुर से सजीव प्रसारण व सभी विकास खण्ड परिसरों जनप्रतिनिधियों के संयोजकत्व में कृषि प्रदर्शनी किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें तेलियानी विकास खण्ड में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा हथगांव में राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह देवमयी विकास खण्ड में जय कुमार सिंह(जैकी) व विजयीपुर विकास खण्ड में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान मलवां में करन सिंह पटेल अमौली में राजेन्द्र पटेल असोथर में रवींद्र पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए। जिसमें कृषि उद्यान मत्स्य, रेशम नवार्ड/एफ०पी०ओ० आदि विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाये गये। कृषि प्रदर्शनी/किसान मेलों में जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये थे।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों समेत विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिन किसानों को किसी कारण वश पी०एम०किसान सम्मान निधि ना मिल रही हो उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ आयोजन स्थल पर किया जाएगा। और भविष्य में किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए किसानों से अनुरोध किया कि कृषि की नई विधाओं एवं कृषि विविधीकरण को अपनाते हुए अपना उत्पादन बढ़ाएं। तथा अपने अनुभवों को अन्य किसानों के मध्य साझा करें। जिससे कृषि विविधता में अन्य किसान भी उन्नति करें।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत लगभग तीन सैकड़ा क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *