कोरोना वैक्सीन अपडेट : यूपी के हर जिले में स्टोर करने की तैयारी शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों की बन रही सूची।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/11/2020
कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी, अभी यह तय नहीं है पर शासन ने वैक्सीन रखने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए हर जिले में दिसंबर तक एक स्टोर बनाने को कहा गया है। प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में स्टोर के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है जबकि कुछ जिलों में तलाश की जा रही है। सीएमओ दफ्तर के करीब किसी सुरक्षित स्थान पर स्टोर बनाने की कवायद चल रही है। ताकि सुगमता से वैक्सीन पहुंचाई जा सके।
यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन पहले सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। वैक्सीन के रखरखाव और लगाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर होगी, इसलिए पहले इन्हें सुरक्षित किया जाएगा। डॉक्टर से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ की सूची तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। प्रयागराज में कोरोना वैक्सीन स्टोर तेजबहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) के मीटिंग हॉल में बनाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन स्टोर के रखरखाव एवं अन्य व्यवस्था के लिए शासन की ओर से 11.20 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। स्टोर में 50 आईस लाइनर रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था होगी। प्लस टू से प्लस 8 के तापमान तक वैक्सीन को रखने के बारे में फिलहाल सोचा गया है।
Comments