राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने एक दिन का किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने एक दिन का किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

बछरावां रायबरेली।। राज्य विद्युत कर्मचारियों संघ उत्तर प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों में कार्यरत यांत्रिक संवर्ग के टेक्नीशियन कार्मिकों ने लंबित मांगों व समस्याओं को लेकर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा समाधान न किए जाने से यांत्रिक संवर्ग में व्याप्त भारी रोष के दृष्टिगत राज्य विद्युत परिषद के नौ चरणों के प्रांत व्यापी आंदोलन के तृतीय चरण में प्रदेश के समस्त योजना मुख्यालय समेत जिला मुख्यालय रायबरेली के समक्ष प्रबंधन के ध्यानाकर्षण के लिए एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिले के सैकड़ों टेक्नीशियन कार्मिकों ने भाग लिया गया। वहीं परियोजना जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि यांत्रिक टेक्नीशियन सोमवार को अपनी समस्याओं व मांगों के समाधान हेतु दिनांक 5 फरवरी 2021 से प्रदेश के टेक्नीशियन कार्मिक आंदोलनरत है जिसके चरणों में अध्यक्ष जिला परियोजना मुख्यालय जिला मुख्यालय पर 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोविड- 19 की शासन प्रशासन स्तर से जारी  दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय उप संगठन सचिव दुर्गेश चंद ने कहा कि आंदोलन के समस्त चरणों के दौरान पढ़ने वाले 27 सर्वाधिक अवकाश के दिनों में टेक्नीशियन कार्मिक द्वारा अति आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन, कैश काउंटर समेत अन्य किसी प्रकार के विभागीय कार्य संपादित नहीं किए जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि यदि प्रबंधन द्वारा अपनी हठधर्मिता छोड़ संवर्ग की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो अगले चरणों में आंदोलन और तीव्र होता जाएगा जिस से उत्पन्न होने वाली औद्योगिक क्रांति के लिए प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के कारण आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण समस्या का सामना ना करना पड़े। अति आवश्यक सेवाओं व केंद्र परिचालन में कार्यरत टेक्नीशियन कार्मिकों को आज एवं अग्रिम आज कार्यक्रमों के लिए मुक्त रखा गया है वही इस प्रदर्शन में सुशील शर्मा, आशीष शुक्ला, संदीप शर्मा, लक्ष्मी नाथ गोस्वामी, अंकित सिंह, शील रत्न, अरविंद मौर्य, नीरज पांडे व राजकुमार शुक्ला सहित पदाधिकारी गण सम्मिलित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *