कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखो का कपड़ा जल कर खाक

prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखो का कपड़ा जल कर खाक
नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित डी-84 सेक्टर 10 में एक कपड़े की फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने यह किसी जनहानि की सूचना नहीं है, अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, लेकिन आग लगाने के कारणों और हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
नोएडा के सेक्टर 10 स्थित सनराइज नाम की कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में यह आग लगी है।आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित कपड़े गोदाम में आग लगी है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देर रात फैक्ट्री से धुआ निकालना शुरू हुआ और फिर आग की लपटें निकलने लगी थी। अचानक लगी आग की सूचना और दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसके कारण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, उनका कहना था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और फिर कपड़ों के ढेर के कारण तेजी से पहले चली गई। उन्होंने बताया कि दमकल की 3 गाड़ियों ने एक घंटे के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पर कहीं कहीं रह रहे कि आग सुलग रही है, जिसके कारण एक गाड़ी मौके पर तैनात की गई है और आग के फैलने पर काबू पाया जा सके।
Comments