कुलभास्कर पी जी कॉलेज के स्टेनो के घर लाखों की चोरी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :02/11/2020
केंद्रीय स्वास्थ्य योजना औषधालय से रिटायर्ड पिता संग लखनऊ में कराने गए थे मां का इलाज।
प्रयागराज : कुलभास्कर पीजी कॉलेज में तैनात स्टेनो के घर शनिवार रात चोर लाखों का सामान बटोर ले गए। ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे थे। टूटा हुआ ताला देख पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने बगल में रहने वाले उसके रिश्तेदार को जानकारी दी। रिश्तेदार पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी और बक्से आदि को तोड़ा गया था। जानकारी होने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद फिंगर प्रिंट लिया गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
ताला तोड़कर घर में घुसे चोर।
केंद्रीय स्वास्थ्य योजना औषधालय से रिटायर्ड दिलीप श्रीवास्तव नैनी के डभाव चाका में मकान बनवा कर परिवार के रहते हैं। उनका बेटा मिलन श्रीवास्तव कुलभास्कर डिग्री कॉलेज में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। कुछ दिन पूर्व इनकी पत्नी अन्नपूर्णा की तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए साथ दिलीप अपनी पत्नी को लेकर लखनऊ चले गए। पूरा परिवार भी लखनऊ में ही था। यहां खाली पड़े घर पर चोरों की नजर पड़ गई। शनिवार रात ताला तोड़कर चोर घर के अंदर जा पहुंचे। आलमारी से लेकर बक्से तक का ताला तोड़कर चोर कैश समेत लाखों की ज्वैलरी बटोर ले गए। पुलिस को दी गई तहरीर में दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि चोर 25 हजार रुपयों के साथ दो सोने की अंगूठी, चेन, चांदी की करधन, कई जोड़ी पायल, बिछिया व लैपटॉप, वीडियो कैमरा, मंगलसूत्र आदि उठा गए। फिंगर प्रिंट लेने और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
Comments