जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कर रही है लापरवाही, घटित हो सकती है गम्भीर घटना

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कर रही है लापरवाही --घटित हो सकती है गम्भीर घटना ।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के मिश्रन का पुरवा मजरे नरई निवासी शंभू नाथ मिश्रा पुत्र शिवमूर्ति मिश्रा को गांव के ही कपिल, निखिल, सुरेश पाण्डेय, पुष्पांजलि पाण्डेय ने मार पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था।जिसका अभियोग थाना संग्राम गढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 0131 धारा 307, 323, 504, 506 भादंवि के अन्तर्गत दर्ज हुआ है।परन्तु संग्राम गढ़ पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।जिससे किसी भी दिन कोई भी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पीड़ित के पुत्र नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया था परन्तु संग्राम गढ़ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बजाए अधिकारियों को अनाप-शनाप रिपोर्ट भेजकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया ।
आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं और संग्राम गढ़ पुलिस शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है।पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए ।अन्यथा पीड़ित परिवार के ऊपर उक्त आरोपी किसी भी दिन हमला कर सकते हैं।
Comments