पुलिस द्वारा पत्रकारों को पीटने के मामले को विधानसभा में उठायेंगे-जमुना प्रसाद सरोज

Prakash Prabhaw News
पुलिस द्वारा पत्रकारों को पीटने के मामले को विधानसभा में उठायेंगे-जमुना प्रसाद सरोज
प्रयागराज के गंगा पार स्थित सराय इनायत थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकारों की पिटाई का मुद्दा धीरे-धीरे तूल पकड़ता चला जा रहा है। प्रयागराज के सोरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक और अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ जमुना प्रसाद सरोज ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पत्रकारों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं, और माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसके संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है। पत्रकारों की दरोगा के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की घटना की कड़ी निंदा करते हुए जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि इस मामले को हम विधानसभा में उठायेंगे, श्री सरोज ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ होते हैं, इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सरायइनाइत संजय द्विवेदी को फटकार भी लगाई,और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को फोन किया और मंडलायुक्त प्रयागराज को उक्त प्रकरण में मजिस्ट्रेटी जांच हेतु पत्र लिखा। विदित हो कि विगत 17 जून को सराय इनायत थाने में लगभग 12:30 बजे पत्रकार अजय विश्वकर्मा व उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा को सराय इनायत के दरोगा आकाश राय ने फोन करके बुलाया था जो किसी मामले में सरिता विश्वकर्मा के द्वारा प्रार्थना पत्र पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिया जा चुका था, दरोगा आकाश राय द्वारा समझौता करने व प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव डाला जाने लगा जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो पत्रकार अजय विश्वकर्मा का ये आरोप है कि दरोगा ने उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा और लात जूतों से मारने लगा जब उसका पति अजय विश्वकर्मा जो पेशे से पत्रकार है ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई तब दरोगा कौशलेंद्र दुबे व अन्य सिपाहियों के माध्यम से थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी की सह पर लात जूते व डंडे से लगे हुए बेल्ट से लगातार पिटाई करने लगे एक दूसरा पत्रकार मोहम्मद इरफान जैसे ही वीडियो बनाने के लिए और अपने आप को मीडिया कर्मी बताते हुए चिल्ला रहा था, वैसे ही उपरोक्त पुलिस कर्मियों ने मिलकर पत्रकार इरफान की भी लाठी डंडा व बेल्ट से पिटाई कर दी थी।
जमुना प्रसाद सरोज विधायक ने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग होता है दोषियों को कतई बख्सा नहीं जायेगा।
Comments