जुमला कमेटी द्वारा मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।

जुमला कमेटी द्वारा मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।
बेहमा , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली क्षेत्र के ग्राम बेहमा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। जिसमे गाँव के कई जिम्मेदार ब्याकित मौजूद हुए।और सम्मानित ब्याकितयो के साथ साथ गाँव में बच्चों के द्वारा नबी की शान में नाते ,व तकरीर पेश की गई। अफ़सोस बस इस बात का रहा की हर साल की तरह इस साल जुलूसे मोहम्मदी नही निकाला जा सका। क्योंकि कोरोना कोविड 19 के चलते सरकार द्वारा परमिशन न मिलने के कारण जुलूश नही निकला । जिससे छोटे छोटे बच्चों के चेहरों पर उदासी छाई रही। क्योंकि बच्चे हर साल अपने अपने झंडे लेकर काफी रास्ता पैदल चलते थे । लेकिन उसके बावजूद बच्चों की खुशी के लिए गाँव में छोटा सा प्रोग्राम रखा गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और यह प्रोग्राम कुल जुमला कमेटी बेहमा की जानिब से कराया गया। और इस कार्यक्रम में मो क़य्यूम , कारी नियाज़ आलम , मौलवी जमालुद्दीन ,मो अरमान , मो अनीश , बकरीदी , कारी फहीमुद्दीन , मौलान नसरुद्दीन, कमरेआलम ,मो अतीक आदि कार्यकर्ताओ के साथ साथ गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए।
Comments