जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25/05/2022
रवि कांत साहू, ब्यूरो
जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा, नगरीय सुविधाओं के विकास तथा अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर सहयोग लेकर नगरीय क्षेत्र के सड़कों पर हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जाय।
उन्होंने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे भी व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाये जाने के कार्य में व्यापारियों का सहयोग लेकर स्वयं उनसे अतिक्रमण हटाने के लिए अनुरोध किया जाय।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन दुकानों के बाहर ग्राहकों की गाड़ियॉ अधिक संख्या में खड़ी होती हैं, उन दुकानों के स्वामी अपने एक कर्मचारी को नियुक्त कर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ी करवायें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को निर्देशित किया कि ठेला लगाने वालों के लिए स्थान चिन्हित करें एवं उस स्थान को विकसित कर वहॉ पर ठेला लगवायें। इसके साथ ही उन्होंने सभी ई0ओ0 को अपने-अपने नगर पालिका/पंचायत में वाहनों को खड़ी करने हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को मानक के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने तथा खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर को तिरंगा लाइट लगाने के भी निर्देश के साथ ही मंझनपुर में कराये जा रहे नालों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने तथा नालों की सफाई के दौरान निकाले गये कूड़े के उठान कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने ई0ओ0 सिराथू से कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने पाये, अवैध कब्जा होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं व्यापारियों से कहा कि प्रतिबन्धित पॉलीथीन/प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया जाय तथा उन्हें चेतावनी दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानों पर प्रतिबन्धित पॉलीथीन/प्लास्टिक पाये जाने पर उसे जब्त कर लिया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 को ऑटो/टैम्पो स्टैण्ड को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-श्री रमेश अग्रहरि, श्री प्रवेश केसरवानी, श्री विपिन केसरवानी आदि उपस्थित रहें।
Comments