जिलाधिकारी ने तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ


दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान


विभिन्न विभागों के समन्वय से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है अभियान, लोगों को व्यापक स्तर पर किया जाएगा जागरुक


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायतीराज/ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना एवं उद्यान विभाग आदि के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें। सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश में दिये गये निर्देशो का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों के लिये जिन दायित्वों एवं कार्यो का निर्धारण किया गया है वह उसे समय से पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग साफ सफाई, फागिंग, शुद्ध पेयजल का प्रयोग, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा। पंचायतीराजध्ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम प्रधान ग्राम संचारी अभियान के नोडल होंगे, जिसमें ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, झाड़ियों व तालाबों की साफ-सफाई, छिड़काव आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व पुष्टाहार उपलब्ध कराना तथा ए.ई.एस./ जे.ई. रोग से दिव्यांग कुपोषित बच्चों को अति कुपोषित बच्चों की भांति पुष्टाहार/टेक होम राशन उपलब्ध कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय के प्रयोग हेतु जागरूक किया जाएगा तथा पशुपालन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि पशुपालकों का संवेदीकरण, सुकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित किया जाए। कृषि एवं सिंचाई विभाग जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह, नहरों के आस-पास झाड़ियों की सफाई, मच्छररोधी पौधों का उगाया जाना पौधशाला से पौधे तथा बीज उपलब्ध कराए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा बुखार केसेज की निगरानी एवं रोगियों के परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था तथा प्रचार प्रसार का कार्य सुनिश्चित करें। क्षय रोगियों की जांच उपचार, वाहक नियंत्रण गतिविधयां आदि कार्य को संपादित कराए जाने हेतु भी निर्देश दिए। उद्यान विभाग सार्वजनिक उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण करे तथा दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेन्टर का सुदृढीकरण तथा एईएस/जेई रोग के दौरान दिव्यांग हुए बच्चों का सर्वे कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने हेतु लोगो को स्वच्छ आदते अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये तथा संचारी रोगो के बचाव के विषय में जानकारी दी जाये। बच्चों को भी स्वच्छ आदते अपनाने हेतु जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण तथा सफाई का उचित प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखें तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकता है, इसलिए संचारी रोगों से लड़ाई में सभी को हर संभव प्रयास करना होगा जिससे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव अथवा आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित हो तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित भी करें। संचारी रोगों के विषय में अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के गौतम, उप जिलाधिकारी सदर सतीश चंद्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *