जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला संपन्न


समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


क्रय केंद्रों पर किसानों से सम्मानजनक व्यवहार करने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु भी किया निर्देशित


प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर।  जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गेहूं की गुणवत्ता का विश्लेषण एवं इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज (ई पाॅप) डिवाइस के प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही आधार लिंक्ड आनलाइन भुगतान व्यवस्था एवं एन.पी.सी.आई. मैपिंग के विषय में भी सभी केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिससे किसानों को समय से आनलाइन भुगतान किया जा सके।

कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्रों पर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को कोई असुविधा ना हो, यह सुनिश्चित किया जाये। किसानों का गेहूं क्रय करने में लापरवाही करने वालों अथवा उत्पीड़न करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों की आकस्मिक जांच के दौरान यदि कोई बिचैलिया अथवा दलाल पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन के मानक के अनुरूप किसानों से गेहूॅ की खरीद की जाये। क्रय केन्द्रों पर पहुॅचने वाले किसानों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाये।  सभी किसानों को आवश्यक सुविधाएं केंद्र पर उपलब्ध करायी जाये। सभी क्रय केन्द्रों पर कृषकों को बैठने एवं पानी पीने की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही क्रय केन्द्रों पर छलना, पंखा, इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, नमीमापक यंत्र, बोरे आदि की व्यवस्था पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। क्रय केंद्रों पर आवश्यक सूचनाएं, न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कंट्रोल रूम नंबरों को भी प्रदर्शित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।  जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय के उपरान्त किसानों को उसकी उपज का भुगतान समय से सुनिश्चित कराया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये।


जिलाधिकारी ने सभी क्रय एजेंसियों के जिला प्रतिनिधियों एवं केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाये तथा इन बैठकों के फोटो/वीडियो भी संकलित कराए जाये। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार गेहूं क्रय किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गेंहू क्रय के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय के पहले दिन से अच्छी खरीद होनी चाहिए, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी कार्ययोजना बना लें। उन्होंने समस्त तैयारियां पूर्ण कराते हुए समय से आख्या प्रेषित किए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

कार्यशाला के जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में रबी की फसलों हेतु भारत सरकार द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपया 2125/- प्रति कुण्टल निर्धारित किया गया है। दिनांक 01 अप्रैल 2023 से जनपद के 182 क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। उन्होने बताया कि शिकायत दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नं0 05842-221986 एवं मोबाईल नं0 9519063411 है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप संख्या 9519063411 के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करयी जा सकती है।  कन्ट्रोल रूम प्रातः 09 बजे से सायं 06ः00 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकास के दिनों में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) त्रिभुवन, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक, लीड बैंक मैनेजर, सहायक निबंधक सहकारिता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *