जिले की सांसद ने पूर्व सी एम के बयान पर किया पलटवार

जिले की सांसद ने पूर्व सी एम के बयान पर किया पलटवार

पी पी एन न्यूज

जिले की सांसद ने पूर्व सी एम के बयान पर किया पलटवार

(कमलेन्द्र सिंह)

फ़तेहपुर।

मंगलवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर यू० पी० के पूर्व सी एम अखिलेश यादव ने केन्द्र की भाजपा सरकार व संघ पर राम मंदिर निर्माण को लेकर निशाना साधते हुए कहा था। कि भाजपा सरकार व आर एस एस भले ही अपने बलबूते राम मन्दिर के निर्माण का दम्भ भर रही हो।

किन्तु हकीकत तो ये है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है। जिसका हर काम चन्दे से होता है। फिर चाहे वो राम (जन्म भूमि) अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण ही क्यों ना हो।

बुधवार को डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिले की सांसद व केन्द्रीय मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पूर्व सी एम (यू० पी०) अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा की हालत वर्तमान समय मे खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचने वाली हो गई है। इनसे तो मन्दिर निर्माण कराया नहीं जा सका तो ये फिजूल की बातें तो करेंगे ही। 

उन्होंने कहा कि मैं अपने पत्रकार भाइयों के माध्यम से झूँठ और फरेब की राजनीति करने वाले पूर्व सी एम अखिलेश यादव को ये बताना चाहती हूँ कि भाजपा व संघ परिवार चन्दा के बल पर नहीं बल्कि समर्पण के बल पर देश व जनता की सेवा कर रही है। चन्दे और समर्पण में बहुत बड़ा फर्क होता है।

जो कि शायद अखिलेश जी को नहीं पता। उन्होंने कहा कि भाजपा व संघ परिवार समर्पण की ही राशि से अपने आराध्य भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली पर मन्दिर का भब्य निर्माण करवा रही है। हमारी सरकार समर्पणशील सरकार है। समर्पण की भावना रखते हुए हम और हमारी सरकार राम मंदिर का निर्माण कराएँगे।

 आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के लिये जनता यदि एक रुपया भी समर्पण भाव से देती है तो वो भी स्वीकार्य है। और हमेशा रहेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *