जिला अधिकारी ने किया विकासखंड काँट के ग्राम गंगानगर में बृज भूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र एवं अतिथि ग्रह का उद्घाटन

जिला अधिकारी ने किया विकासखंड काँट के ग्राम गंगानगर में बृज भूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र एवं अतिथि ग्रह का उद्घाटन

जिला अधिकारी ने किया विकासखंड काँट के ग्राम गंगानगर में बृज भूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र एवं अतिथि ग्रह का उद्घाटन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदय वीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकासखंड काँट के ग्राम गंगानगर में बृज भूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र एवं अतिथि ग्रह का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में मोटे अनाज की उपयोगिता के विषय पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने पांच प्रगतिशील किसानों लोकेन्द्र सिंह, शिवम शर्मा, संतराम गौतम, वलिस्टर सिंह एवं श्रीपाल को मिनी किट भी वितरित की तथा रोजा चीनी मिल द्वारा प्रगतिशील किसान अनूप सिंह को दिये गये मिनी ट्रैक्टर की चाभी भी सौंपी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन केंद्र एवं राज्य की सरकार द्वारा लागातार कार्य किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करने का है। उन्होने बताया कि किसानों की सहायता हेतु किसान सम्मान निधि दिये जाने के साथ कृषि कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं पर सब्सिडी भी उपलब्ध करायाी जा रही है। उन्होने कहा कि किसानों को जागरूक रहकर सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होने मोटे अनाज की उपयोगिता को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मोटे अनाज पर दिन प्रतिदिन बढ़ते कदम हेतु सभी को सहभागी बनना चाहिए। उन्होने मोटे अनाज के उपयोग से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि मोटे अनाज के उपयोग से जहाँ व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा किसानों की आय आय बढ़ाने में भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोग आए दिन बढ़ने वाले प्रदूषण से अपने को सुरक्षित रखने के लिए अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में आकर उन्हें एक सुखद अनुभूति हुई कि आज वह देश के अन्नदाताओं के बीच अपने को पाकर गौरव की अनुभूति पा रहे हैं। हर किसी व्यक्ति को दोनों से समय की रोटी आपके ही परिश्रम से प्राप्त होती है। आप लोगो का परिश्रम ही है जो हम सभी के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह भले ही कृषि क्षेत्र के व्यक्ति नहीं हैं उनपर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है परन्तु उन्हें आप सबके कृषि के क्षेत्र में प्रयासों को देखकर बहुत ही अच्छा लगा कि आप इस प्रकार की संगोष्ठी में भाग लेकर नई नई कृषि की विधाओं एवं कार्यों से अपने को अपडेट रखते हैं। उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि आप सभी खाने पीने की वस्तुओं का उत्पादन जैविक रूप से तथा बिना कीटनाशक के करने का प्रयास करें ताकि समाज के सभी व्यक्ति निरोगी रहें।

इस अवसर पर सॉलीसंस्था के अधिकारी प्रदीप सौलंकी ने घोषणा की कि इस प्रशिक्षण केंद्र पर प्रत्येक सप्ताह किसानों को लाकर कृषि के क्षेत्र में हो रहे नए नए प्रयोगों पर प्रशिक्षण प्रदान कराएंगे ताकि किसानों को कृषि के क्षेत्र में जानकारियों का लाभ मिल सके।

उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह, गन्ना शोध संस्थान के निदेशक डॉ सुधीर शुक्ला जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह रोजा चीनी मिल के महाप्रबंधक मुनेश पाल,प्रबंधक गन्ना बृजेश कुमार शर्मा, डालमिया चीनी मिल महाप्रबंधक आशीष त्रिपाठी उप संभागीय अधिकारी आनन्द कुमार त्रिपाठी एवं गन्ना शोध परिषद के विभिन्न वैज्ञानिक डॉ सुभाष सिंह डॉ सुरजीत प्रताप सिंह संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉ संजीव पाठक ने किया एवं आभार कार्यक्रम के आयोजक कौशल कुमार मिश्र ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *