प्रतापगढ़ में तीन दरिंदों ने किया दलित युवती के साथ दुराचार

प्रतापगढ़
23. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में तीन दरिंदों ने किया दलित युवती के साथ हुआ दुराचार -
02 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी ।
प्रतापगढ़ जनपद के थाना फतनपुर क्षेत्र के रामापुर बाजार में 25 वर्षीय दलित युवती को किराए का कमरा दिलवाने के बहाने तीन युवक एकांत में बने कमरे में ले गए और जबरन बारी-बारी से उसके साथ दुराचार किया ।युवती किसी तरह से दरिंदों के चंगुल से छूटी और थाने पर लिखित तहरीर दिया पहले तो पुलिस आनाकानी करती रही। लेकिन स्थानीय मीडिया में मामला आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
दो अभियुक्त संगम लाल उर्फ लाला पुत्र उमेश चंद्र निवासी रामापुर थाना फतनपुर, दिनेश पुत्र गोविंद दास निवासी रामापुर बाजार थाना फतनपुर, को गिरफ्तार कर लिया है।तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस हाथ पैर चला रही है ।घटना को लेकर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है ।हालांकि आरोपियों के विरूद्ध धारा 376डी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)अ एससी /एसटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करके उपरोक्त लोगों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments