पुजारी ने चढावे की सोने की नथिया बदल कर देवी को पहनाया रोल्ड -गोल्ड की नथिया, हुई पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ़
12. 07. 2020
रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी
पुजारी ने चढ़ावे की सोने की नथिया बदल कर देवी को पहनाया रोल्ड -गोल्ड की नथिया, हुई पुलिस से शिकायत ।
प्रतापगढ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र में स्थित मां चंद्रिका देवी धाम के पुजारी बद्री प्नसाद ने मां के दरबार में चढ़ाई हुई नथुनी को बदल लिया। सोने की नथुनी को बदल कर रोल्ड गोल्ड की नथुनी पहना दिया।
इसका खुलासा तब हुआ जब पुजारी की ड्यूटी में परिवर्तन हुआ और मन्दिर चार्ज त्रियुगी तिवारी को मिला। तब दूसरे पुजारी ने मां की नाक में नथुनी देखा तो उसको संदेह हुआ तब उसने सोनार बुलाकर चेक करवाया सोनार ने बताया कि रोल्ड गोल्ड की नथिया है ।
तब मां चंद्रिका देवी धाम के पुजारी ने मां के दरबार में नथिया चढ़ाने वाले अंतू थानाक्षेत्र के छतरपुर रायतारा निवासी राकेश सिंह को इसकी सूचना दी।राकेश सिंह ने बताया कि मां को नथिया चढ़ाने के लिए हमने मनौती मांगी थी और हमने सण्डवा निवासी संगम लाल सोनी से 19 हजार रुपए की नथिया खरीद कर दिनांक 29. 06. 2020 को मां को भेंट किया लेकिन पुजारी ने सोने की नथिया को बदलकर रोल्ड गोल्ड की नथिया पहना दिया।
राकेश सिंह ने अंतू थाने में इस घटना की सूचना दी है और पुजारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है।राकेश सिंह का कहना है कि मां चंडिका देवी के साथ धोखा करने वाले पुजारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए । पुजारी के इस घिनौने कृत्य से सारे पुजारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments