बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा , बाल बाल बचे परिजन।

बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा , बाल बाल बचे परिजन।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत देवकलिया के ग्राम कबड़ियापुर गांव में आज बीती रात बारिश होने के चलते एक कच्चा मकान ढह गया ।
जिससे पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के अधिकारियों से अपने रहन सहन के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की मांग के लिए अपनी बात को रखा है और ग्राम प्रधान ने बताया की कबड़ियापुर गांव में लगभग ज्यादा से ज्यादा लोगों के नामों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची में लिखकर भेज दिया गया है । और जल्द से जल्द इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सरकार के द्वारा आवंटित किये जायेंगे।
उपरोक्त प्रकरण की जानकारी जब मीडिया टीम को गांव के ग्रामीणों के द्वारा मिली। तो मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने गांव में गिरे मकान के मालिक से बात की और गांव में पहुंचकर अन्य ग्रामीणों से भी बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को मिल जाए।
जो तो हमारा गांव भी चमकने लगेगा और जिन स्थानों पर नालिया अभी नहीं बनी हुई है।उन स्थानों पर ग्राम प्रधान के द्वारा नालियों का निर्माण करा दिया जाए । तो गांव में निकलने वाले रास्तों पर पानी व घरों से निकलने वाले पानी की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। और
ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि जल्द से जल्द हमारे ग्राम पंचायत में आने वाले गांवों में जिन स्थानों पर अभी नालियां अभी नहीं बन पाई है। उन स्थानों पर नालियों का निर्माण करा दिया जाएगा। और गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी आवंटित कराया जायेगा।ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि हमारी ग्राम पंचायत देवकलिया के सभी गांवों में विकास कार्यो को लेकर कोई भी शिकायत का मौका न मिले ।और इस लिए विकास कार्य नियमानुसार कराये जा रहे है।
रिपोर्ट , मनोज कुमार सीतापुर।
Comments