हिंदुस्तान किसान मंच के द्वारा उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

prakash prabhaw news
सिधौली , सीतापुर।
हिंदुस्तान किसान मंच के द्वारा उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
सीतापुर की तहसील सिधौली में हिंदुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त तिवारी के निर्देशन में हिंदुस्तान किसान मंच सीतापुर द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर कस्बे के डाक बंगले में किसान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। वही पर संगोष्ठी की अध्यक्षता रमेश कुमार ने की। संगोष्ठी में किसानों ने अपनी समस्याओं के विषय मे अवगत कराया। किसानों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि बाड़ी क्रय केंद्र पर किसानों के द्वारा जो धान बेचा जा रहा है।
उसकी कोई वजन रसीद नही दी जा रही है। और वही कुछ किसानों के क्रय केन्द्र पर पल्लेदारों की भी कॉफी कमी है। और तो और किसानों को अनिश्चित कालीन इंतजार भी करना पड़ता है। यदि किसानों के धान की तौल उसी दिन नही हो पाती है। तो उन्हें एक निश्चित समय दिया जाए।
पल्लेदारों के नाम पर किसानों से तीस रुपये प्रति कुंतल वसूली भी की जा रही है। और खाद क्रय केंद्रों पर डी ए पी एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। जिससे किसानों की आगामी दिनों में गेंहू की बुवाई समय से कर सके।हिंदुस्तान किसान मंच सीतापुर के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने किसान संगोष्ठी में किसानो की समस्या को सुना। जिला महासचिव संदीप मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष आईटी सेल बिमल तिवारी के नेतृत्व में किसानों की सभी समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी सिधौली को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष राय ने समस्या को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
वही पर जिला महासचिव संदीप मिश्रा ,जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ,जिलाध्यक्ष आईटी सेल बिमल तिवारी ,जिला सचिव सरदार रमन सिंह ,जिला प्रवक्ता अमित पाण्डेय ,जिला महासचिव आईटी सेल नवदीप मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी अंशू तिवारी ,तहसील अध्यक्ष रमेश यादव ,तहसील मीडिया प्रभारी जाग्रत मिश्र ,कफील अहमद व किसान रमेश यादव ,रामनरेश यादव ,राजीव कुमार ,रामेन्द्र कुमार ,हर्षित बाजपेई ,संजीत कुमार ,सुंदरलाल मिश्रा ,आनंद प्रकाश दीक्षित ,अनूप कुमार निर्मल सिंह ,वंदना मिश्रा , मधू शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments