हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए लुलु मॉल के बाहर हंगामा, 20 लोग हिरासत में लिये गये

PPN NEWS
लखनऊ
हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए लुलु मॉल के बाहर हंगामा, 20 लोग हिरासत में लिये गये
लखनऊ। लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया। शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
इसके बाद कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया, तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।
पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
Comments