होम्योपैथिक चिकित्सक के बेटे व बेटी ने देश में नाम किया रोशन

होम्योपैथिक चिकित्सक के बेटे व बेटी ने देश में नाम किया रोशन
महाराजगंज/ रायबरेली:
प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन करते हैं तथा ऐसी प्रतिभाएं ही लोगों के बीच से निकलकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी नाम रोशन करने का काम करती हैं ऐसा ही कर दिखाया है महाराजगंज क्षेत्र के ओसाह होम्योपैथिक चिकित्सालय में पूर्व में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मयंक मोहन के 9 वर्षीय पुत्र अनंत मोहन व 7 वर्षीय पुत्री अविस्ठा मोहन ने विश्व लेवल पर अबेकस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर परिजन सहित देशवासियों का नाम रोशन किया है बताते चलें कि 6 th विश्व स्तरीय अबेकस(गणना का उपकरण) प्रतियोगिता 6 जनवरी 2021 को आयोजित की गई जिसमें 45 देशो के 25000 से ज्यादा प्रतिभागी बच्चो ने भाग लिया जिसका परिणाम अभी घोषित किया गया ।जिसमें डॉ मयंक मोहन जो कि उत्तर प्रदेश सरकार मे वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक है के पुत्र अनन्त मोहन एवं पुत्री अबिस्ठा मोहन ने भी प्रतिभाग किया पुत्र अनन्त मोहन को 10 लेवल मे विश्व मे 21 वाँ एवं पुत्री को 3 लेवल मे 8 वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
Comments