हैंड पम्प खराब की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बी डी ओ से सही करवाने के लिए की फरियाद।
 
                                                            prakash prabhaw news
हैंड पम्प खराब की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बी डी ओ से सही करवाने के लिए की फरियाद।
पहला , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत संडौर के ग्राम अहमद नगर में लगभग एक महीने से हैंड पम्प खराब पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान कांती देवी से ग्रामीणों ने कई बार बताया फिर भी ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी नल ( हैंड पम्प ) को सही नही करवाया गया।
जिसके कारण पीड़ित ग्रामीणों ने खण्ड़ विकास अधिकारी ब्लॉक पहला जनपद सीतापुर को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया ।
उपरोक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद , शिव शंकर सहित अन्य लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में निवास नही करती है और वह तो लखनऊ में रह रही है। जिससे ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। और ग्राम प्रधान पंचायत में लगभग सभी लोगो को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों ने खण्ड़ विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द नल को सही करवाने की मांग की है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments