गोसाईगंज के पास अमेठी में दूसरी चोरी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ :
गोसाईगंज के पास अमेठी में दूसरी चोरी
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के अमेठी चौराहे पर चोरों ने दूसरी चोरी को अंजाम दिया।
पहली चोरी पास में ही पराग डेरी में हुई थी जिसमे लाखों का समान चोरी हुआ था और अब उसी के पास यह दूसरी चोरी है। चोरों ने मन्दिर के पास खड़े जनरेटर को रात में चुरा लिया और यह मंदिर सुल्तानपुर रोड से बिल्कुल सटा हुआ है। जहाँ आवागमन चौबीसों घण्टे रहता है।
जो अभी भी तो बीते दिन पराग डेयरी पर चोरी हुई थी उसके सामने पुलिस वाले बैठते हैं लेकिन चोरों को बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं है जिस तरह से प्रदेश में इस समय चोरी की घटनाएं हो रही है उससे सभी लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है लोग रात में सोते तक नहीं है जिस तरह से अमेठी में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है।
Comments