ग्राम रोजगार सेवक ने ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र पर लगाये गगम्भीरंआरोप

ग्राम रोजगार सेवक ने ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र पर लगाये गगम्भीरंआरोप
महराजगंज/ रायबरेली: विकासखंड महराजगंज के अटरा ग्राम सभा की ग्राम रोजगार सेवक ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी सविता यादव को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग कभी है।
आपको बता दें कि, उप जिलाधिकारी सविता यादव को दिए गए शिकायती पत्र में प्रार्थनी शशि देवी पत्नी सुखनंदन निवासी ग्राम बाबूगंज मजरे अटरा ने कहा है कि, वह ग्राम रोजगार सेवक के पद पर अटरा ग्राम सभा में कार्यरत है, तथा मेरा कार्य मनरेगा के तहत कार्य होने वाले सभी कार्यों को कराने का है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सेक्रेट्री के द्वारा 12/11 /2020 को कार्य योजना हेतु अभिलेख एवं मनरेगा हित पत्रावली मांगी गई। फिर भी अभिलेख ना मिलने पर पुनः दिनांक 13/01/ 2021 को खंड विकास अधिकारी को पत्रावली दिया। जिस पर खंड विकास कार्य के द्वारा लिखित रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी अटरा को यह कहा गया कि, ग्राम रोजगार सेवक ही कार्य करवाएगा, तथा मनरेगा के तहत सारे अभिलेख दिलाए जाए।
लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी आरती द्वारा ऐसा ना करके उल्टा ग्राम रोजगार सेवक से पूर्व कार्य के अभिलेख रजिस्टर मांगे जा रहे हैं, जो निराधार एवं बेबुनियाद है, तथा ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा मुझ अनुसूचित जाति की महिला से अभद्र भाषा में बात की जा रही है, जो निंदनीय है।रोजगार सेवक के पद पर रहकर मनरेगा के समस्त कार्य मुझ प्रार्थनीय से करवाया जाए।
उधर ग्राम प्रधान का कहना है कि, ग्राम रोजगार सेवक और उनके बीच विगत 6 वर्षों से कोई तालमेल नहीं है, ना ही उनसे कोई बातचीत होती है। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। इससे पूर्व भी ग्राम रोजगार सेवक द्वारा इसी तरह के कई आरोप निराधार लगाए जा चुके है। जिसमें जांच के दौरान ग्राम प्रधान सही पाए गए। उल्टा यह महिला ही गलत पाई गई, और अधिकारियों द्वारा इसके खिलाफ कार्यवाही के आदेश भी हुए थे।
Comments