ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया फ्रीडम क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का शुभारंभ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
*ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया फ्रीडम क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का शुभारंभ*
रिपोर्टर
मोहित कुमार
आज राजधानी के अंतर्गत ग्राम हर्रई में फ्रीडम क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आगाज किया गया फ्रीडम क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आगाज ग्राम प्रधान संतोष सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन मैच गोसाईगंज और खरगापुर टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोसाईगंज टीम ने 88 रन बनाए जवाब में उतरी खरगापुर की टीम मात्र 50 रन पर ही आउट हो गई इस उद्घाटन मैच में गोसाईगंज की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान संतोष सिंह ही है हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट बीते 4 सालों से लगातार होता आया है हम और हर्रई के निवासी गण जो कमेटी के सदस्य हैं उनके द्वारा यह निरंतर 4 सालों से टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को पहचान कर उन को आगे बढ़ाया जाता है जिससे वह आगे चलकर देश और विदेश में अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें वहां पर मुख्य आयोजक के अलावा कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम और कमेटी सदस्य संजय रावत विजय अरविंद अरुण उमेश जितेन यादव प्रदीप संजय यादव विनोद अनिल रजनीश रामकिशुन व इनके अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे जो हर एक शॉट पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैच का भरपूर आनंद लिया
Comments