ग्राम पंचायत जौखण्डी के नए प्रधान ने कराया ग्राम सभा को सेनाटाइज

ग्राम पंचायत जौखण्डी के नए प्रधान ने कराया ग्राम सभा को सेनाटाइज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



ग्राम पंचायत जौखण्डी के नए प्रधान ने कराया ग्राम सभा को सेनाटाइज



रिपोर्टर

 मोहित कुमार


जिस तरह भारत देश में आज कोरोनावायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और न जाने कितने लोगों ने अपने साथियों को खोया हैकुछ लोग इस आपदा में बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं मैं बात कर रहा हूं राजधानी के ग्राम पंचायत जौखण्डी की जहां अभी नए प्रधान बने हैं मो सब्बीर उन्होंने पूरी ग्राम पंचायत को सैंट्राइज करवाया है और सभी लोग को को सावधानीपूर्वक रहने को कहा है इस क्रोना महामारी में हम सब सावधानी बरतें  तभी जीत पाएंगे हमने ग्राम पंचायत वासियों से बात की तो सभी ग्रामवासी खुश थे उसी ग्राम सभा में उस गांव के रहने वाले बबलू यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा लखनऊ का कहना है की हमे गर्व है की हमे हमारी ग्राम पंचायत जौखण्डी में जनता सेवक के रूप ने  सेवा करने वाला प्रधान मिला मैं उनका शुक्रिया करता हू

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *