गलती से जारी हो गया आदेश... वित्त मंत्री

Breaking
New Delhi
गलती से जारी हो गया आदेश...
वित्त मंत्री ने ट्वीटकर कहा, ' भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वहीं रहेंगी जो वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में थीं. गलती से जारी हुआ आदेश वापस ले लिया गया है.' वित्त मंत्री के इसी 'गलती' या गफलत शब्द पर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है.
आपको बताते चले कि कल एक आदेश जारी किया गया था जिसमे कहा गया था कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों में कटौती की जाएगी। इसी आदेश को आज वित्त मंत्री ने ट्वीटकर कहा की ये आदेश गलती से जारी हो गया था।
Comments