महिला पुलिस कर्मियों ने ली आत्म रक्षा हेतु कराटे की ट्रेनिंग
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 7 March, 2021 21:41
- 2532

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
महिला पुलिस कर्मियों ने ली आत्म रक्षा हेतु कराटे की ट्रेनिंग
रायबरेली- पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में जनपद के विभिन्न थानों से महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला कराटे संघ के तत्वाधान में सेल्फ डिफेंस कराटे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया जिसमें जिला कराटे संघ की प्रशिक्षिका कराटे मास्टर रितिका गुप्ता व निशा द्वारा कराटे मार्शल आर्ट की विभिन्न तरीके सिखाया गया ।
वहीं नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा तिवारी ने जनपद के विभिन्न थानें से आई हुई महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि आप सभी लोग कराटे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग सही तरीके से लें ताकि अगर आपको विद्यालय में जाकर बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण करा सकें, तो वहीं महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल ने कराटे संघ के सचिव राकेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी टीम पूरे जनपदों में बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बानाने के लिए काम कर रही हैं जो कि सराहनीय है।
इस मौके पर जिला कराटे संघ के महासचिव कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता, प्रभारी फील्ड यूनिट एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति, डॉ प्रतिभा तिवारी, महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल,आरक्षी तृप्ति कुशवाहा,कांस्टेबल अंकित तिवारी,वीरेंद्र यादव,उमेश कुमार,स्वतंत्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments