नवविवाहिता ने पति द्वारा फोन से सिमकार्ड निकाले जाने से नाराज होकर किया खुद को आग के हवाले

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
जनपद रायबरेली-मोबाइल फोन एक ऐसी जरूरत की सामग्री बन गई है कि अब इसके लिए इंसान कुछ भी कर सकता है एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जिसमे नवविवाहिता ने पति द्वारा फोन से सिमकार्ड निकाले जाने से नाराज होकर खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर हालत में पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
दरसअल रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के पारी गाँव मे रहने वाले सुशील ने शांति से लगभग दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था जानकारी के अनुसार शांति के पति सुशील ने शांति के मोबाइल से सिमकार्ड निकाल लिया जिससे दोनों में विवाद हुआ और फिर सुशील अपनी दुकान चला गया बताया जा रहा है कि घर मे अकेली होकर पीड़िता शांति ने अपने आपको आग के हवाले कर लिया जब चीख पुकार लोगो ने सुनी तो सब लोग आए और किसी तरह घलाय शांति को जिला सप्ताल लाये जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वही जिला अस्पताल के एमर्जेंशी मेडिकल ऑफिसर की माने तो एक नव विवाहिता गंभीर रूप से झुलसी हुई आई है जिसे भर्ती कर लिया गया है उसकी हालत नाजुक है।
Comments