*एस डी एम की सख्ती के बाद नगर मे बन्द नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू*

*एस डी एम की सख्ती के बाद नगर मे बन्द नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद /फतेहपुर। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जलनिकासी से छुटकारा पाने के लिए सन् 2017 मे 1 करोड़ 40 लाख रुपये से 810 मीटर नाला निर्माण के लिए कार्यदायी सस्था यूपी जलनिगम इलाहाबाद को धन अवमुक्त किया था। जिसपर 810 मीटर के सापेक्ष 500 मीटर नाला बना कर कार्यदायी संस्था ने कार्य बंद कर दिया था। और रिवाइज इस्टीमेट के नाम पर 49 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे थे सभासदों ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से शिकायत कर नाला पूर्ण कराने की मांग की थी कारागार राज्य मंत्री की पहल पर जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करायी और कार्यदायी संस्था के विभागाध्यक्ष को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि नगर पंचायत ने जितना रुपया दिया था। उतना कार्य नही हुआ है लिहाजा कार्य पूरा कराये और गठित टीम जांच कर अतिरिक्त ब्यय हुए धन का भुगतान करायेगी एवं कार्य न शुरू करने पर विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शासन को रिपोर्ट दी जायेगी। तब डीएम की घुड़की के बाद कार्यदायी संस्था ने धीमी गति से कार्य शुरू किया था दो माह मे पूरा करने के सापेक्ष 3 माह से कार्य जारी था लेकिन डीएम संजीव सिंह का स्थानंतरण हो जाने पर कार्य बंद कर दिया गया जिसपर ईओ कुलवंत सिंह व क्षेत्रीय सभासद महेश कुमार चौरसिया की पुनःपहल पर फिर से कार्य शुरू होने से नाला पूर्ण होने की आस लोगों मे जगी है।ईओ की शिकायत पर एस डी एम बिन्दकी प्रियंका सिंह, व सीओ योगेंद्र मलिक,थाना प्रभारी संजय संधू,एस एस आई अर्जुन सिंह, ने निरीक्षण कर नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करने वाले को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की सख्त चेतावनी दी।
Comments