बदहाल एनम सेंटर व पंचायत भवन पर कभी नही आया कोई कर्मचारी

बदहाल एनम सेंटर व पंचायत भवन पर कभी नही आया कोई कर्मचारी

ppn news

बहराइच

Report- Abu Shahma

बदहाल एनम सेंटर व पंचायत भवन पर कभी नही आया कोई कर्मचारी

बाइट सतगुर मौर्या

बहराइच जनपद के फखरपुर क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा में बना एनम सेंटर 2009,10 में 18 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ आज 12 वर्ष पूरे होगये और  एनम सेंटर जो आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. एनम सेंटर के अंदर सारी सुविधाएं मुहैया करा दी गई थी, बेड भी आ गए थे, अलमारी भी जंग खा रही है लेकिन यहां पर अब तक किसी की पोस्टिंग ना होने के कारण जर्जर होता जा रहा है.

इसी के बगल में नीली पट्टी में दिख रहा भवन 2009-10 में हुआ था इसका निर्माण. इस भवन में टाइल्स भी लगे हैं सारे कमरे तैयार डेंटिंग पेंटिंग भी कंप्लीट बिजली की सुविधा सब कुछ मुहैया होने के बावजूद यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं आता है और यह भवन भी जर्जर होता जा रहा है.

ग्राम प्रधान ने बताया कि इस एनम सेंटर को चालू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार लिखित मांग की गई परंतु सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया और यहां पर नहीं की गई किसी की तैनाती जिस कारण से इस क्षेत्र के जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यदि किसी के घर में जच्चा बच्चा का मामला होता है तो वह या तो वजीरगंज या फखरपुर जैसे सेंट्रो के चक्कर लगाते नजर आते हैं लेकिन रसूलपुर दरेहटा सेंटर पर किसी की पोस्टिंग नहीं हो सकी. जिस कारण से बना हुआ भवन जर्जर होता जा रहा है भवन के अंदर जंगल झाड़ियां हो गई हैं इसमें लगे खिड़कियां दरवाजे चोर तो उखाड़ ले गए लेकिन बिल्डिंग बनी अपनी जगह पर अपनी हालत पर बाहर आंसू.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *