एमएलसी ने महिला दारोगा पर बनाया दबाव

एमएलसी ने महिला दारोगा पर बनाया दबाव

Prakash Prabhaw News

रायबरेली 

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

एमएलसी ने महिला दारोगा पर बनाया दबाव

रायबरेली जिले में सत्ताधारी नेता किस तरह से खाकी पर दबाव बनाकर अपराधियों की पैरवी कर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, इसकी पोल जिले में तब खुल गई जब एक महिला दारोगा से जिले के एमएलसी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गनीमत तो ये रही कि महिला पुलिसकर्मी उनके दबाव में नहीं आई। इसके बाद एक के बाद एक कई ऑडियो वायरल हुई, जिसमें बातचीत में अपने को एमएलसी बताने वाले ने लगातार दारोगा पर दबाव बनाने की कोशिश की परेशान महिला दारोगा ने अपनी व्यथा एसपी साहब को बता दी और इसका ऑडियो भी वायरल हो गया।

गनीमत ये रही कि एसपी साहब ने मामले में कोताही न बरतने की बात करते हुए महिला दारोगा का मनोबल बढ़ाया। जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।ऑडियो का चर्चा का विषय बनना लाजमी भी है, क्योंकि बातचीत कर रहे शख्स ने अपने को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह बताया और दूसरी तरफ मौजूद महिला दारोगा है।

कथित एमएलसी एक अपराधी को दारोगा से छुड़ाने की पैरवी कर उसे अपने बेटे की बारात में ले जाने के लिए आतुर दिख रहे हैं। लेकिन जब महिला दारोगा के सामने उनकी एक न चली, तो उन्होंने अपने रौब दिखाना शुरू कर दिया, लेकिन दारोगा ने कहा मैं आपको नहीं जानती, अगर आपको बात करना है तो बड़े अधिकारियों से बात करें,आखिरकार कथित एमएलसी ने फोन काट दिया।

बात इसी ऑडियो पर नहीं रुकी इसके बाद एक दूसरा ऑडियो सामने आया, जिसमें एक बार फिर कथित एमएलसी दिनेश सिंह दारोगा को नियम सिखाते सुनाई दे रहे हैं और मुकदमा पंजीकृत करने का दबाव बनाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

लगातार दबाव से परेशान महिला दारोगा ने मामले की शिकायत एसपी स्वप्निल ममगाई से की, जिसके बाद एसपी ने महिला दारोगा का हौंसला बढ़ाते हुए अपराधी को न छोड़ने की बात कही फिलहाल ये ऑडियो भी वायरल हो गया, लेकिन इन वायरल ऑडियो ने प्रदेश के सत्ताधारी नेताओं की पोल खोलकर रख दी है।

नेता किस तरह से अपराधियों की पैरवी कर खाकी पर दबाव बनाते हैं, इसका सच एक बार फिर सबके सामने आ गया है। वायरल ऑडियो का मामला तूल पकड़ता देख एसपी स्वप्निल ममगाई ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है।मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *