एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा सुरक्षित, परिजनों ने जताया आभार

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा सुरक्षित, परिजनों ने जताया आभार
अस्पताल जाते समय हुई प्रसव पीड़ा, एंबुलेंस में हुई डिलीवरी:
मोहनलालगंज में स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सेवा एक गर्भवती के लिए वरदान साबित हुई। 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एम्बुलेंस कर्मियों ने आशा की मदद से सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस को रोड किनारे लगाकर सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव पीड़ित महिला ने एंबुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं।
जिन्हें फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती किया गया है। एंबुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी के लिए जहां एंबुलेंस के प्रशिक्षित कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा, वहीं आपात सेवा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा भी बहुत काम आई।
मंगलवार को मीनापुर गांव के एक व्यक्ति ने आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा लेने के लिए 108 नंबर पर फोन किया। उक्त व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की जरूरत है। जिसके कुछ समय बाद एंबुलेंस उक्त व्यक्ति द्वारा बताए पते पर पहुंच गई। महिला सोनी को लेकर एंबुलेंस तेज गति से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ दौड़ पड़ी।
इसी बीच रास्ते में गनियार के पास मरीज को ज्यादा दर्द होने पर प्रसव की स्थिति का आभास होने पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी रितेश कुमार सिंह ने एंबुलेंस में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवा ली। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद एंबुलेंस के सीएचसी अस्पताल पहुंचने पर ज्योत्सना सिस्टर को सुपुर्द किया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी हो गई। 102 और 108 नंबर एंबुलेंस सेवा लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है।
Comments