एक्साइज डिपार्टमेंट ने कासना स्थित गोदाम पर छापा मारकर दो करोड रुपए की 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
एक्साइज डिपार्टमेंट ने कासना स्थित गोदाम पर छापा मारकर दो करोड रुपए की 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद, गोदाम सील, एक गिरफ्तार, दो की तलाश
-सरकारी लाइसेन्स की आड़ ठेकेदार चला रही थी अवैध बीयर का कारोबार
-सरकारी लाइसेन्स निरस्त कराने की जा रही है कार्रवाई
डिस्ट्रिक्ट एक्साइज डिपार्टमेंट ने कासना पुलिस के साथ मिल कर ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित गोदाम पर छापा मारकर दो करोड रुपए की 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद की है। जिनका बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ रुपये है। ये गोदाम सरकारी लाइसेन्स होल्डर ऊषा देवी का है। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कासना थाने उषा देवी और अधिकृत बिक्रेता के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर कर गोदाम को सील कर दिया गया है।
इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है जिसके तहत अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफीसर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध इंपोर्टेड बीयर कि बिक्री कि एक सूचना पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज डिपार्टमेंट की एक टीम ने कासना स्थित सरकारी लाइसेन्स होल्डर उषा देवी पत्नी सुनील कुमार के गोदाम के- 412 साइट 5 कासना पर छापा मार 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां जब्त की है। ये पेटिया गोदाम परिसर का गहनता से निरीक्षण करने पर गोदाम की छत पर, गोदाम के पीछे की तरफ बने कमरे में एवं गोदाम के सामने की तरफ बने कमरे मे छिपा कर रखी ही थी।
डीईओ राकेश बहादुर ने बताया कि जांच पर पता चला कि इंपोर्टेड बीयर की पेटियां इसका ना तो कोई दस्तावेज था, नाही किसी प्रकार का शुल्क जमा किया गया था। गोदाम में मौजूद अंकित शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया है और उषा देवी शर्मा और अधिकृत विक्रेता अमर के खिलाफ कासना थाने में उषा देवी और अधिकृत बिक्रेता अमन के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर कर, गोदाम को सील कर दिया गया है और उषा देवी को निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।
Comments