अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले युवक की खोज में जुटी पुलिस, पिता और भाई हिरासत में।

प्रतापगढ़.
19. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले युवक की खोज में जुटी पुलिस ---पिता और भाई हिरासत में। --------------------------------------- प्रतापगढ़ जनपद के युवक द्वारा अवैध तमंचे के साथ फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले को महेश गंज पुलिस संज्ञान में लेकर युवक के हीरा गंज स्थित घर पर दबिश दिया ।थाना प्रभारी महेश गंज राकेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ युवक के घर छापेमारी किया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।पिता-पुत्र को महेशगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ।सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाला दबंग हुआ फरार,तलाश में पुलिस।सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ युवक की फ़ोटो हुई थी आज वायरल।मासूम लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाता था युवक।सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भी हुआ है वायरल।पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल होने के मामले की कर रही है गहराई से जांच तथा फोटो और वीडियो वायरल करने वाले युवक की सरगर्मी से पुलिस तलाश में जुट गयी है।
Comments