डीएम ने कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 May, 2021 20:58
- 2947

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
डीएम ने कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण
कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखने के साथ ही समुचित व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: वैभव
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे लोगों से उनके कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी अधिकारी व उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से 24 घंटे सक्रिय रखा जाए तथा किसी भी कार्य में शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से होम आइसोलेशन व चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों का कुशल क्षम्य पूछते रहे तथा अपने दिये गये कार्यो का सम्पादन भली-भांति करें। कन्ट्रोल रूम की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन सहित कर्मचारियों के सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रखी जाए। कंट्रोल में फोन मोबाइल आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में जिन-जिन कर्मचारियों की टेबल पर जो कार्य किया जा रहा है। उसका पीले चार्ट पर समुचित प्रदर्शन अंकित किया जाए। जिससे आमजन व अन्य आने वाले लोगों व अधिकारियों को किस डेस्क पर उनके कार्यो की जानकारी मिल सके। कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सक्रिय रखने के साथ ही दुरूस्त रखा जाये।
होम आइसोलेशन के मरीजों से निरन्तर संवाद व मानवीय दृष्टिकोण बना रहने, होम आइसोलेशन के मरीजों व अन्य जानकारियां प्रतिदिन मांगे जाने वाली जानकारी स्वास्थ्य विभाग, तहसील अधिकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाती है। जनसामान्य को बिना किसी आवश्यक कार्य हेतु घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बिना मास्क के आवाजाही पर रोक लगाया जा रहा है तथा सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग एवं स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।
Comments