कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने किया लाखों का माल साफ

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने किया लाखों का माल साफ।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थानाक्षेत्र के बाघराय बाजार में बीती रात चोरों ने कपड़े की दुकान के सटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के कपड़े एवं गल्ले में रखा नकदी साफ कर दिया ।
बाघराय बाजार में रॉयल कलेक्शन के नाम से है कपड़े की दुकान।कपड़ा व्यवसायी हथिगंवा थानाक्षेत्र के परेवा नारायणपुर का रहने वाला है।
सुबह बाजार वासियों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो व्यवसायी को सूचना दिया ।कपड़ा व्यवसायी ने चोरी होने की सूचना बाघराय पुलिस को दे दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments