फल, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित

फल, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



फल, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित






निर्धारित दर से अधिक बेचने वालों पर होगी सुसंगत कार्यवाही: वैभव


रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही सामानों की आम जनमानस को दें। मण्डी समिति रायबरेली द्वारा सब्जी व फल आदि आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित की है कि जिसमें आलू थोक भाव 700-900 कु0 व फुटकर 12-18 किग्रा0, प्याज थोक 1000-1300 व फुटकर 15-20 किग्रा0, टमाटर थोक 400-500 कु0 व फुटकर 08-12 किग्रा0, हरा मिर्चा थोक 1200-1400 कु0 व फुटकर 17-20 किग्रा0, लहसुन थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, अदरख थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 किग्रा0, नींबू थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 60-70 किग्रा0, खीरा थोक 500-600 कु0 व फुटकर 08-11 किग्रा0, भिंडी थोक 1300-1800 कु0 व फुटकर 20-24 किग्रा0, तरोई थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लौकी थोक 500-600 कु0 व फुटकर 10-12 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार फल में सेब थोक भाव 14000-16000 कु0 व फुटकर 160-190 किग्रा0, अंगूर थोक 4500-5500 कु0 व फुटकर 65-85 किग्रा0, केला थोक 1300-1500 कु0 व फुटकर 45-55 प्रति दर्जन, तरबूज थोक 700-900 कु0 व फुटकर 12-16 किग्रा0, खरबूजा थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 20-22 किग्रा0, आम थोक 4000-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।
गेहूँ थोक 1975 कु0 व फुटकर 21-22 किग्रा0, चावल थोक 2200-2600 व फुटकर 24-32 किग्रा0, अरहर दाल थोक 9500-10000 व फुटकर 105-110 किग्रा0, चना दाल थोक 6500-6800 कु0 व फुटकर 70-72 किग्रा0, उरद दाल थोक 9500-10000 कु0 व फुटकर 105-110 किग्रा0, मूंग दाल थोक 10000-10500 कु0 व फुटकर 110-115 किग्रा0, मसूर दाल थोक 8000-8500 कु0 व फुटकर 90-95 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।

वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1925 कु0 व फुटकर 19.50, चावल थोक 2150-3000 कु0 व फुटकर 22 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2200-2300 कु0 व फुटकर 24-25 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2400 कु0 व फुटकर 25-26 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 8600-8800 कु0 व फुटकर 88-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5400-5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, उर्द दाल थोक 7500-8500 कु0 व फुटकर 85-90 रूपये कि0ग्रा0, उर्द थोक 6500-7000 कु0 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, मसूर थोक 6300-6500 कु0 व फुटकर 68-70 रूपये कि0ग्रा0, मटर सफेद थोक 5500-5600 कु0 व फुटकर 60-61 रूपये कि0ग्रा0, छोला चना थोक 6500 कु0 व फुटकर 70 रूपये कि0ग्रा0, धनिया थोक 9000-10000 कु0 व फुटकर 110-120 रूपये कि0ग्रा0,

सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3500 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 6500-7000 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, संतरा थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अनार थोक 8000 व फुटकर 85 रूपये कि0ग्रा0, आम थोक 6000-7000 व फुटकर 65-75 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 40-50 रूपये कि0ग्रा0, पपीता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 1700-1800 व फुटकर 27-34 रूपये (दर्जन), आलू थोक 1400-1800 कु0 व फुटकर 18-20 रूपये कि0ग्रा0, प्याज थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 14-15 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 900-1200 कु0 व फुटकर 14-18 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 1800-2200 फुटकर 22-28 रूपये कि0ग्रा0, नीबू थोक 2800-3300 कु0 व फुटकर 34-38 रूपये कि0ग्रा0, कद्दू थोक 600-800 कु0 व फुटकर 10-12 रूपये कि0ग्रा0, भिन्डी थोक 1400-1600 कु0 व फुटकर 18-20 रूपये कि0ग्रा0, खीरा थोक 800-1000 कु0 व फुटकर 10-15 रूपये कि0ग्रा0, लौंकी थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 12-15 रूपये कि0ग्रा0  की दर निर्धारित किया गया है।
दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *