*डीजल गैंग की कहानी सत्ता के दरवाजे पहुँची*

*डीजल गैंग की कहानी सत्ता के दरवाजे पहुँची*

*डीजल गैंग की कहानी सत्ता के दरवाजे पहुँची*


*भरोसे मन्द मुखबिर ने पुलिस की साख पर लगा दिया बट्टा*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


फतेहपुर।

डीजल गैंग का खुलासा पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है ..सत्ता से जुड़े लोगों ने इसे गम्भीरता से लिया है बताते है कि की पूरे मामले को शासन तक अवगत कराया गया है इससे पुलिस की किरकिरी भी हो रही ..डीजल गैंग के इस मामले को पुलिस ने खुलासा तो कर लिया लेकिन अंदर खाने में पुलिस भी हैरान है सूत्रों की माने तो पुलिस खुद इस दबी जुबान से सहमत है कि खुलासे में कही न कही हड़बड़ी हो गई .. यही वजह रही कि पुलिस 48 घन्टे बाद भी खुलासे को लेकर कोई भी अधिकृत बयान नही दे सकी और पूरे मामले में जांच की बात कह कर टरकाती रही ..दरअसल में डीजल चोरी के इस मामले की कहानी भी जरा इतर है ऐसे खुलासे तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी रोज कर सकते है उनके अपने मातहत खुद सरकारी गाड़ियों से डीजल का गोलमाल करते है ऐसा सूत्र बताते है और हर माह लाखो का चूना सरकार को लगाया जाता है लेकिन इसे पकड़ने पुलिस भी बैक फुट में है ....ऐसा ही यह डीजल के खुलासे का मामला है जिसमे बताया जाता है ड्राइवर मोटरमालिको के साथ अमानत में खयानत करते है टैंकरों से आने वाला डीजल पेट्रोल भी शामिल है और ऐसे ही चोरी का डीजल यहाँ एकत्र किया गया था और अब खुलासे के बाद पुलिस की साख में बट्टा लग गया है ..पुलिस ने जिस मुखबिर की सूचना पर भरोसा किया उसकी मुखबिरी पुलिस के निचले स्तर के मुलाजीमो के साथ नही हो सकती थी क्यो की मुखबिर के बारे सभी को पता है बताते तो यहाँ तक है कि मुखबिर भी इस रैकेट की अहम कड़ी है और जब बात नही बनी तो मुखबिरी कर खुलासा करा दिया गया फिलहाल इस मामले में पुलिस के अफसर चाहे जो कहानी बताये लेकिन अब सत्ता तक मामला पहुँच जाने से जमकर किरकिरी होती जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *