डीजल चोर गैंग ने जहानाबाद में दी दस्तक

डीजल चोर गैंग ने जहानाबाद में दी दस्तक
पी पी एन न्यूज
जहानाबाद/फतेहपुर मुर्गी का दाना लादकर कोलकाता जा रहे ट्रक से जहानाबाद में डीजल चोर गैंग ने डीजल पार कर दिया कानपुर देहात के थाना सिकन्दरा के अंतर्गत जल्लापुर गांव निवासी ट्रक चालक पप्पू पुत्र हनीफ अपने ट्रक नंबर यूपी 78 डी एन 2638 लेकर मध्य प्रदेश से कोलकाता जा रहे थे जिसमें मुर्गी का दाना लदा था रास्ते में थाना जहानाबाद के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला काजी टोला में उसकी ससुराल है जहानाबाद पहुंचकर उन्होंने अपना ट्रक अमर टी वी एस मोटरसाइकिल एजेंसी के सामने खड़ा कर अपनी ससुराल करीब में ही काजी टोला मोहल्ला चला गया गाड़ी में हेल्पर था सुबह हेल्पर ने देखा तो उसका डीजल फैला पड़ा हुआ था जिसकी सूचना उसने ट्रक चालक हनीफ को दी उसने आकर मौके में देखा तो गाड़ी का डीजल टैंक खाली था चोरों ने डीजल टैंक का पूरा डीजल चोरी कर लिया था जिसकी सूचना हनीफ ने थाने में देकर बताया कि लगभग 300 लीटर से अधिक डीजल चोर चुरा ले गए हैं डीजल चोरी की पूरी घटना टी वी एस एजेंसी में लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक जाइलो गाड़ी से कुछ लोग उतर कर डीजल टैंक डीजल चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं भुक्तभोगी ने घटना का लिखित शिकायती पत्र थाना जहानाबाद में दिया है।
Comments