दबंगों ने राजमिस्त्री सहित आधा दर्जन दलितों को पीटा

PPN NEWS
06/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
दबंगों ने राजमिस्त्री सहित आधा दर्जन दलितों को पीटा
पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत
सांगीपुर,प्रतापगढ़।गृह निर्माण में लगे दलित मजदूरों सहित राजमिस्त्री को दबंगो ने जमकर मारा पीटा।पीड़ितों ने मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग,अनुसूचित जाति आयोग सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार की है।मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है।गांव के धीरेंद्र पाण्डेय अपना पैतृक मकान ढह जाने के बाद उस पर नया निर्माण कराने के लिए कुछ मजदूरों को लगाए हुए थे।26 अगस्त की रात में गांव के ही अजय पाण्डेय सहित अन्य दबंगों ने काम मे लगे मजदूरों को जमकर मारा पीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां भी दी।दूसरे दिन पीड़ितों में राजेश सरोज सहित अन्य मजदूरों ने सांगीपुर थाने में तहरीर देते हुए घटना की शिकायत की लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित अनुसूचित जाति आयोग में भी की है।पीड़ितों का आरोप है कि सांगीपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा न्याय नही किया जा रहा है जिससे आगे जाने को हम विवश हैं।घटना की वावत सांगीपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Comments