राइस मिल पर खड़ा ट्रक चोरों ने किया गायब -मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ़
13. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
राइस मिल पर खड़ा ट्रक चोरों ने किया गायब --मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस जांच में जुटी ।
प्रतापगढ़रा जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गंज के पास राइस मील पर खड़ा ट्रक गायब हो गया ।और जौनपुर के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में ट्रक के गुजरने की फोटो कैद हुई । राइस मील पर खड़ा ट्रक को रात में अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया।घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की ।
महेशगंज थाना क्षेत्र के नया पुरवा निवासी उमेश केसरवानी उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. मोतीलाल की राइस मिल लक्ष्मीगंज बाजार के पास में है। शनिवार को उसकी 14 चक्का ट्रक राइस मिल में खड़ा था। रात में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक को गायब कर दिया गया।जब जौनपुर के कुंवरपुर स्थित टोल प्लाजा से ट्रक के गुजरने का मैसेज उमेश केसरवानी के मोबाइल पर आया तो वह चौंक गया और भागकर राइस मील पर गया और देखा तो ट्रक गायब था।
उसने घटना की सूचना महेशगंज पुलिस को दी तो महेशगंज थाने के उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह जांच के लिए पहुंचे इसके बाद एसआई और ट्रक मालिक टोल प्लाजा पर जांच करने के लिए जौनपुर गए। इस संबंध में थाना प्रभारी महेशगंज राकेश कुमार का कहना है घटना की जानकारी हुई है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।अभी तक ट्रक चोरी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज नहीं किया है।
Comments