बढ़ते ठड़ और प्रदूषण से कसने लगा है करोना का शिकंजा,एक दिन में रिकॉर्ड 339 पॉज़िटिव मरीज मिले
 
                                                            COVID-19
prakash prabhaw news
गौतमबुध
Report- Vikram Pandey
बढ़ते ठड़ और प्रदूषण से कसने लगा है करोना का शिकंजा,एक दिन में रिकॉर्ड 339 पॉज़िटिव मरीज मिले
बढ़ते ठड़ और प्रदूषण से कोरोना अपना शिकंजा फिर कसने लगा है। गौतमबुध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों में अब तक रेकॉर्ड उछाल आया है प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी, किए है, उसके अनुसार पहली बार कोरोना ने तिहरा शतक लगाया है। और एक दिन कुल 339 के नए रोगी मिले है।
जिसके के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18679  हो गई है। जिले में अब तक 68 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है 117 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके है। कुल स्वास्थ्य हो कर 18679 मरीज घर वापसी चुके हैं। अब जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 1443  हैं जिनका इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालो में चल रहा है।
त्यौहारो के कारण लॉकडाउन में जो छूट मिली है उसका असर दिखाई देने लगा है गौतम बुध्द नगर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। अब तक एक दिन में रिकॉर्ड 339 केस दर्ज किए गए। जिले में कोरोना का पहला केस 8 मार्च को आया था। इसके बाद से यह पहली बार है, जब जिले में कोरोना का आंकड़ा 300 पार कर गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे के मुताबिक, जिले में 4 नवंबर को सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।
कुछ मरीजों को होम आइसोलेशन और कुछ को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना को लेकर लोगो जागरुता आई है और उनका मानना है सरकार अपने तरफ से कोरोना निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, लोगो को इस जंग मे अपनी भूमिका निभाई चाहिए।   
राज्य सर्विलंस कार्यालय की रिपोर्ट में इससे पहले 10 सितंबर को मिले थे सबसे ज्यादा 251 केस, अक्तूबर में कोरोना के मामले घटते बढ़ते रहे। इसके अलावा 6 अक्तूबर को 247 मामले सामने आए थे।
जिले में कोरोना का संक्रमण की तेजी की पोल आंकड़े ही खोल रहे हैं। 8 मार्च को पहला केस सामने आने के बाद 30 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंची थी। इतने मामले मिलने में करीब 5 महीने लग थे। वहीं, 10,000 तक पहुंचने में एक महीने 12 दिन का वक्त लगा। इसके बाद एक महीने में ही संक्रमितों का आंकड़ा 15000 तक पहुंच गया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments