जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अधिवक्ता को मारी गोली,हालत गम्भीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 10 November, 2020 13:14
- 1922

प्रतापगढ
10.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अधिवक्ता को मारी गोली,हालत गम्भीर।
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिल डीह गाँव में जमीनी विवाद में आज सुबह 10 बजे चचेरे भाई ने अधिवक्ता को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि उमेश कुमार मिश्रा पुत्र छोटे लाल मिश्रा पेशे से अधिवक्ता हैं। जिनका अपने चचेरे भाई अजय कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे मिश्रा आदि से जमीनी विवाद चल रहा है, और इस समय उमेश कुमार मिश्रा अपना मकान बनवा रहे हैं।
मंगवार को सुबह 10 बजे जब उमेश कुमार मिश्रा स्नान करने जा रहे थे,और दरवाजे पर कुत्ते ने शौच कर दिया था जिसको वह फेंकने बाग की तरफ गये थे जहां पहले से घात लगाकर बैठे अजय कुमार मिश्रा ने तमंचा से उमेश कुमार मिश्रा के ऊपर फायर झोंक दिया,और गोली उनके बायें कंधे पर लगी, जिससे वह घायल हो कर गिर पड़े। फायर की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी दौड़े।गोली मारकर हमलावर फरार हो गया।
घायल अधिवक्ता को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्ठा ले जाया गया जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मानिकपुर सुभाष यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुण्डा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये।
उधर घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा में अधिवक्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ा।बताया गया है कि इनका जमीनी विवाद काफी पुराना है, जिसके सम्बन्ध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
Comments