पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ 

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई 

लखनऊ. सत्ता में सब जायज है लेकिन जब बात व्यक्तिगत रिश्तो की आती है तो मन में खटास नहीं रखनी चाहिए।  वैसे भी राजनीति के गलियारे में जो सबके सामने दिखता है वो जयादातर दिखावा ही होता है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वालों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. इसी बधाई की कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव  ने भी योगी आदित्यनाथ को को फोन करके बधाई दी है. इतना ही नहीं सीएम योगी को बधाई देने के लिए सपा प्रमुख के बाद कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी सीएम योगी को ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.' हम सदैव आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं." सबसे पहले देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह  ने ट्वीट पर सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है.

ये बधाई का सिलसिला रुका ही नहीं कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा  ने सीएम को ट्वीट कर बधाई दी है. इसके बाद मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों और अधिकारियों को सीएम आवास पर पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. वैसे सीएम योगी ने कोरोना को देखते हुए जन्मदिन के उपलक्ष्य में किसी भी आयोजन से इनकार किया है. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *