चाय की चुस्की, पानी पीते तथा गाड़ी को रोक कर कोरोना बचाव जानकारी एलईडी वैन के माध्यम से ली
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 22 April, 2021 20:47
- 2581

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
त्यौहार/पर्व घर पर ही रहकर मनाए
रायबरेली-सफाई, दवाई और कड़ाई से जीतेंगे कोरोना से लड़ाई बिना मास्क लगाए बिल्कुल बाहर न जाए जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। त्यौहार/पर्वो को घर पर ही रहकर मनाये। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाए एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोग घर से न निकलें। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाये। दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करे तथा 104 हेल्पलाइन नम्बर पर कोरोना सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करवाये। यह जानकारियां व सजीव प्रसारण के माध्यम से कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट व डिग्री कालेज, चैराहा, शिवगढ़, बछरावा, महराजगंज, सरेनी आदि तहसीलो व दूरदराज क्षेत्रो में उत्तर प्रदेश सरकार व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव व जागरूकता के लिए एलईडी वैन के माध्यम से आमजनमानस को दिखाया जा रहा है। जनसामान्य समाजिक दूरी बनाते हुए चाय कोल्डडिंग पीते हुए देख कर जागरूक हो रहे है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अवाहन किया जा रहा है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करके संक्रमण को रोका का संदेश दिखा जा रहा है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष मास्क व सोशल डिस्टंेसिंग का पालन किये जाने के निर्देश दिये है तथा सभी जागरूक हो तथा अन्य को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जागरूक करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना फर्ज निभाने में देर न करे। लोगों से अपील है कि अनावश्यक रूप से घरों से न निकले आवश्यकता हो तो घरो से निकलते समय मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करे हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करे। जनपद में कराये जा रहे सेनेटाइजेशन के कार्य में अपना पूरा फर्ज निभाये जिससे कि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने में संक्रमण सबसे बड़ा हथियार है। जनपदवासी 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये सरकार की घोषणा के अनुसार 1 मई से 18 उम्र से ऊपर के लोग अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण निःशुल्क किया जाना है। जिसकी तैयारियां सभी एमओआईसी सीएमओ तथा उच्चाधिकारी अवश्य कर ले।
Comments