क्लोरीन सिलेंडर लीक,गैस के संपर्क में आने से 4 लोग बेहोश
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 23 February, 2021 19:49
- 2506

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
बछरावां रायबरेली- बछरावां कोतवाली के अंतर्गत कस्बे के महाराजगंज रोड स्थित पानी टंकी पर पानी को साफ करने के लिए रक्खा क्लोरीन गैस सिलेंडर उचित रखरखाव न होने के कारण सिलेंडर लीक हो गया। जिसके चलते अगल बगल में अफरा-तफरी मच गई पास के ही रहने वाली दो महिलाएं व दो पुरुष गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड ने सिलेंडर को कब्जे में लेकर सुनसान में ले जाकर नष्ट किया।पर जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।
विदित हो बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के महाराजगंज रोड स्थित पानी की टंकी पर नगर पंचायत की ओर से पानी की साफ सफाई के लिए क्लोरीन गैस का सिलेंडर रखा था उचित रखरखाव ना होने के चलते सिलेंडर लीक कर गया शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे टंकी के अगल-बगल रहने वाले लोगों को तेज गंध महसूस हुई जिससे अफरातफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पड़ोस के रहने वाले विशाल पुत्र सुखराम 25 वर्ष, संतोषी पत्नी रविंद्र 38 वर्ष, शारदा देवी पत्नी महेश 30 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र हरीराम सिंह 34 वर्ष क्लोरीन गैस की चपेट में आने से मूर्छित हो गए।
आनन फानन पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई गैस की चपेट में आए सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज कर सभी को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया। वहीं फायर ब्रिगेड ने लीक सिलेंडर को कब्जे में लेकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसे नष्ट किया।
अधिशासी अधिकारी अजीत बागी ने बताया कि क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक हुआ था जिसके चलते गैस अगल-बगल फैल गई। फिलहाल सिलेंडर को नष्ट करा दिया गया है सिलेंडर लीक कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी।
Comments