चुनाव प्रचार के बीच जेल से बाहर आएंगे छविनाथ यादव, समर्थकों मे खुशी

PPN NEWS
प्रतापगढ
16.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच जेल से बाहर आएंगे छविनाथ यादव, समर्थकों खुशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार अभियान के बीच जेल में बंद चल रहे प्रतापगढ के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के जमानत मिलने की खबर सामने आयी है।संभावना जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो छविनाथ यादव जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।बुधवार 16 फरवरी 2022 को छविनाथ यादव के जमानत मिलने की खबर सामने आयी है। दलित उत्पीडऩ के मामले में छविनाथ यादव ने 12 नवंबर 2021 को न्यायालय के समक्ष समर्पण कर दिया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।जानें क्या है पूरा मामला--मानिकपुर कोतवाली के अंतर्गत मऊदार गांव में बुलाकीपुर की दलित महिला गायत्री देवी की जमीन है।
सुप्रीम कोर्ट ने छविनाथ यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत को निरस्त कर दिया और 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा।जमानत निरस्त किये जाने की नोटिस मिलने के बाद 12 नवंबर 2021 को छविनाथ यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।तब से वह जेल में बंद हैं। अब उनके फिर जमानत मिलने की जानकारी सामने आयी है।छविनाथ के भाई गुलशन यादव हैं कुंडा से उम्मीदवार--समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई गुलशन यादव को कुंडा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
कुंडा सीट पर वर्ष 1993 से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब तक राजा भइया के सभी चुनावों में छविनाथ और गुलशन यादव साथ रहे। पहली बार गुलशन यादव राजा भइया के खेमे से अलग होकर समाजवादी पार्टी के टिकट से राजा भइया के ही खिलाफ ताल ठोंक दिया है।छविनाथ यादव को जमानत मिलने की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है।
Comments