सीडीओं ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश

सीडीओं ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



सीडीओं ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश



रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आये हुए अधिकारियों से कहा कि उद्योग बन्धु उघमियों की समस्याओं का निराकरण का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण युद्ध स्तर पर करें। उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाये। पिछली बैंठक के दौरान उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याए बताई गई थी उसका निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाये।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि के साथ वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट, स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों की मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्र सुल्तानपुर रोड पर निर्मित ओवर ब्रिज के नीचे स्थित सर्विस लेन व ड्रेनेज सिस्टम के ठीक करने सम्बन्धी विस्तार से चर्चा की गयी। उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा योजना के लाभ, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकलमेज व्यवस्था आदि के बारे में बताया गया वही  विद्युत अबाध आपूर्ति, सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। नगर पंचात/नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई व्यवस्था पालीथीन रोक पर ध्यान देनें के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये।

बैठक में नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, उपायुक्त नेहा सिंह, संजय बंसल सहित बड़ी संख्या में उद्योग बन्धु सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। जिला उद्योग बन्धु बैठक का एजेण्डा विस्तार से उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया। व्यापारी बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्या को भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुना गया। जिस पर उन्होंने जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी को निर्देश दिये कि उद्यामियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *