चौथे मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली समेत अन्य जगहों पर रही बाला जी के भंडारों की धूम

चौथे मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली समेत अन्य जगहों पर रही बाला जी के भंडारों की धूम

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट- सरोज यादव।

चौथे मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली समेत अन्य जगहों पर रही बाला जी के भंडारों की धूम


जमकर बांटा गया पूड़ी, सब्जी, बूंदी, छोला, चावल, शर्बत का प्रसाद



आम जनमानस में पुलिस के प्रति सम्मान और बिना भय का भाव बना रहे, इसी को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।


इस दौरान भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अतिथि के रूप में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी ने शिरकत किया। इसी बीच दक्षिणी जोन के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी विजयराज सिंह, कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ व्यवस्था में लगा रहा।


मंगलवार को कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने मोहनलालगंज कोतवाली में विशाल भंडारे का आयोजन कराया। भंडारे से पूर्व कोतवाली परिसर में स्थित शिव हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का भी आयोजन किया गया। कोतवाली गेट के बाहर विशाल टेंट लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


पूरा कोतवाली स्टाफ लोगों के सेवाभाव में लगा रहा। इसके अलावा भारी तादाद में पहुंचे व्यापारियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं वहां से गुजर रहे लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोगों में पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे, इसी को लेकर इस प्रकार का आयोजन किया गया।


वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ता बंधुओं द्वारा, डेहवा के रानी खेड़ा में पूर्व प्रधान लवकुश यादव, गनियार में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बब्लू तथा गोपाल खेड़ा गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।


जिसमें उपजिलाधिकारी शुभी सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,  विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला विंध्येश्वरी,   प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा, नवीन वर्मा, राजेश सिंह भंडारी, अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित, विजय जायसवाल, राजेश मिश्रा, धीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *